जर्मनी (Germany) की फुटवेयर कंपनी वॉन वेलेक्स (Von Wellex) ने उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में जूते बनाने की दो यूनिट शुरू कर दी हैं. इनमें हर साल 50 लाख जोड़ी जूतों का प्रोडक्शन (Shoes Production) होगा. कंपनी उत्तर प्रदेश में तीन प्रोजेक्ट्स पर 300 करोड़ रुपये के निवेश की योजना (Investment Plan) पर काम कर रही है.
from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/32gIsql
0 Comments