translate page

Top stories2 घंटे बैठक...पायलट के मानने में राहुल-प्रियंका का अहम रोल

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती तेवर अख्तियार करने वाले सचिन पायलट (Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot) अब मान चुके हैं। इसी के साथ पिछले कई दिनों से जारी सियासी संकट अब टलता दिख रहा है। हालांकि, सचिन पायलट को मनाने के पीछे सबसे रोल निभाया कांग्रेस के युवा ब्रिगेड यानी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)। दोनों दिग्गजों ने की पहल पर ही सचिन पायलट एक बार फिर से गिले-शिकवे भूलकर लौट आए हैं। खुद पायलट ने कहा कि पार्टी हमें पद देती है तो वापस भी ले सकती है। मुझे किसी पद की कोई इच्छा नहीं है लेकिन मैं चाहता था कि हमारा स्वाभिमान बरकरार रहे।

from The Navbharattimes https://ift.tt/2DETMDD

Post a Comment

0 Comments