लखनऊ उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 4814 मामले सामने आए हैं। अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1.5 लाख पार (150061) पहुंच गई। अब तक प्रदेश में कुल 2393 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 96231 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं, जबकि ऐक्टिव मामलों की संख्या 51437 है। लखनऊ से 671 मामले सामने आए पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ से आए हैं। यहां से 671 मामले, गोरखपुर से 310 मामले, कानपुर नगर से 250, प्रयागराज से 203 और बरेली से 177 नए मामले सामने आए हैं। लखनऊ में 14 मरीज की मौत बीते 24 घंटे में सबसे अधिक 14 मरीजों की मौत राजधानी लखनऊ में हुई हैं। इसके अलावा सहारनपुर में पांच, कानपुर नगर में चार, वाराणसी और प्रयागराज में तीन-तीन मरीजों की जान गई है। अब तक कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें कानपुर (295) में हुई हैं।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3g07rCp
0 Comments