नई दिल्ली दिल्ली के फर्श बाजार में पुलिस ने देर रात एक मकान में छापेमारी की। इस कार्रवाई में 17 लोगों को जुआ खेलते हुए दबोचा गया। आरोपियों से कुल 5.06 लाख रुपये और 327 ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। सभी आरोपी अच्छे घरों से ताल्लुक रखते हैं। लॉकडाउन में काम-धंधा ठंडा पड़ा है ऐसे में ये लोग जुए में किस्मत आजमाने लगे। ने की कार्रवाईपुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जमानत पर रिहा कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक, विश्वास नगर की गली नंबर-2 मे शुक्रवार रात करीब 10 बजे जुआ होने की खबर मिली। एक टीम का गठन कर मकान पर छापा मारा गया। पहली मंजिल पर पहुंची तो वहां पर एक ही कमरे में 17 लोग थे। ताश के पत्तों पर दांव लगाए जा रहे थे। कई आरोपियों ने नहीं लगाए थे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग भी नहींकई आरोपियों ने न तो मास्क लगाया हुआ था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो सभी दिल्ली-गाजियाबाद के कारोबारी या नौकरी पेशा वाले थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ दर्ज कर बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। एक आरोपी छत के रास्ते में भागने में सफल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/31MXinF
0 Comments