नई दिल्ली देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार देर रात अचानक ही मौसम ने करवट बदला। इसका असर ये हुआ कि कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है। इस बीच ने अनुमान जताया कि दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में अगले कुछ घंटे में तेज बारिश हो सकती है। झज्जर, रोहतक, खरखोदा, चांदपुर में अगले कुछ घंटे में बारिश के आसार हैं। दिल्ली में अचानक बारिश से बदला मौसमदिल्ली में रात करीब ढाई बजे के आस-पास मौसम बदल गया। कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भर गया। मौसम के बदले मिजाज का अंदाजा आप रेल भवन के पास की इन तस्वीरों को देखकर लगा सकते हैं। अचानक बारिश की वजह से जहां तापमान में गिरावट आई, वहीं दिल्लीवासियों को गर्मी से भी थोड़ी राहत मिली होगी। यही नहीं भारतीय मौसम विभाग ने रात करीब ढाई बजे अनुमान जताया कि दिल्ली और इसके आस-पास के इलाके में अगले दो घंटे में जोरदार बारिश हो सकती है। अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, डीग, झज्जर, रोहतक, खरखौदा, चांदपुर के अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3kBpHpg
0 Comments