translate page

Metroशिवसेना के होर्डिंग से आदित्य ठाकरे गायब, क्या है वजह?

मुंबई अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के भूमिपूजन के बाद मुंबई में शिवसेना ने होर्डिंग लगाए हैं। पार्टी होर्डिंग से यह संदेश तो दे रही है कि सेक्युलर दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद भी शिवसेना हिंदुत्व की अपनी विचारधारा पर कायम है। हालांकि, इन होर्डिंग से के गायब होने की चर्चा शहर के राजनीतिक हलकों में ज्यादा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उद्धव ठाकरे की दोनों अयोध्या यात्राओं में आदित्य ठाकरे उनके साथ रहे हैं। वैसे भी अब तक शिवसेना के हर प्रचार साहित्य में दिवंगत बालासाहेब ठाकरे और उद्धव ठाकरे के साथ आदित्य ठाकरे की फोटो भी प्रमुखता से दिखती है। फिर अचानक ऐसा क्या हो गया कि शिवसेना के होर्डिंगों से आदित्य ठाकरे गायब हो गए। इसे भी पढ़ें:- शनिवार को शहर के एक राजनीतिक अड्डे पर विपक्ष के कुछ नेता जमा थे, जो इस बदलाव को सुशांत सिंह केस से जोड़कर देख रहे थे। हालांकि, कुछ दिन पहले ही आदित्य ठाकरे स्वयं यह कह चुके हैं कि अभिनेता सुशांत सिंह आत्महत्या केस से उनका कोई संबंध नहीं है, ठाकरे परिवार को नाहक बदनाम करने की गंदी राजनीति की जा रही है।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2F2SfYd

Post a Comment

0 Comments