translate page

Metroकोरोना से बड़ी राहत, दिल्ली में रिकवरी रेट 55 प्रतिशत

नई दिल्ली दिल्ली में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट 55 पर्सेंट तक पहुंच गया है। पिछले चार दिनों में कोरोना मरीजों की रिकवरी में 18 पर्सेंट का उछाल आया है और पहली बार दिल्ली में जितने मरीज एडमिट हैं, उससे कहीं ज्यादा मरीजों ने इस वायरस को मात देने में सफलता हासिल कर ली है। पिछले चार महीने में जितने मरीज ठीक नहीं हुए, लगभग उतने मरीज चार दिनों में रिकवर होकर अपने घर पहुंच गए हैं। रिकवरी रेट में यह सुधार निश्चित रूप से राजधानी के लोगों के लिए बड़ी राहत की बात है। इससे कही न कहीं स्वास्थ्य विभाग, अस्पताल और दिल्ली सरकार और कोरोना वॉरियर के अंदर एक पॉजिटिव संदेश पहुंचेगा, उन्हें संतुष्टि मिलेगी कि उनकी मेहनत का असर इतना बेहतर आ रहा है। 17 जून तक दिल्ली में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 47,102 थी। इस दिन तक दिल्ली में कुल 17,457 मरीज रिकवर हुए थे। लेकिन 18 जून से लेकर 21 जून के बीच कुल 15,156 मरीज ठीक हुए। मार्च से लेकर 17 जून तक 17,457 मरीज ठीक हुए थे, लेकिन अगले चार दिनों में 15,156 मरीज के ठीक होने की वजह से औसत में भी भारी सुधार हुआ। 17 जून तक कुल रिकवरी रेट 37.06 पर्सेंट था, जो अगले चार दिनों में यानी 21 जून को 55.25 पर्सेंट पहुंच गया है। 18 पर्सेंट का यह सुधार दिल्ली के लिए बड़ा पॉजिटिव संकेत हैं। यह रिकवरी ऐसे समय में हो रही है, जब दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार में भारी तेजी देखी जा रही है, पिछले कुछ दिनों से एक दिन में तीन-तीन हजार मरीज संक्रमित हो रहे हैं। चार दिनों में रिकवरी रेट 46 प्रतिशत पिछले चार दिनों में रिकवरी की बात करें तो कुल रिकवरी का लगभग 46 पर्सेंट केवल इन चार दिनों में हुए हैं। यही नहीं, पहली बार ऐसा हुआ है कि दिल्ली में जितने मरीज संक्रमित हुए हैं, उससे कहीं ज्यादा ठीक हो गए हैं। 21 जून को जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 59,746 है, जबकि रिकवरी मरीजों की संख्या 33,013 पहुंच गई है। राष्ट्रीय स्तर पर हो रही रिकवरी रेट की तुलना करें तो अब दिल्ली भी लगभग उस आंकड़े तक पहुंच गया है। 21 जून को पूरे देश की रिकवरी रेट 55.48 पर्सेंट था, जो दिल्ली का 55.25 पर्सेंट हैं। चार दिन पहले तक 37 पर्सेंट और आज 55 पर्सेंट इस बात का भी इशारा कर रहा है कि आने वाले हफ्ते में दिल्ली की रिकवरी रेट में उसी तेजी से इजाफा होगा, जिस तेजी से मामले बढ़े हैं। पिछले दो-तीन हफ्ते में मामले बढ़े एक्सपर्ट कहते हैं कि पिछले दो-तीन हफ्ते से दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जो लोग संक्रमित हो रहे थे, उसकी संख्या लगातर बढ़ने की वजह से दिल्ली की रिकवरी रेट अचानक कम हो गई। एक समय था कि दिल्ली में रिकवरी रेट 45 पर्सेंट तक पहुंच गया था, लेकिन फिर धीरे-धीरे कम हो गया। अब संक्रमित मरीजों का 14 दिन का समय पूरा हो रहा है और वो ठीक होने लगे हैं, इस वजह से एक बार फिर से रिकवरी रेट में इजाफा होना शुरू हुआ है और आने वाले दिनों में इसमें और सुधार की पूरी गुंजाइश है। पिछले चार दिनों में हुई रिकवरी 18 जून- 3884 19 जून -1828 20 जून -7725 21 जून -1719


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3hLZKlf

Post a Comment

0 Comments