translate page

Metro'दो दिन अभियान चलाकर पकड़े जाएंगे जमाती'

लखनऊ में शामिल हुए जमातियों में बचे हुए की तलाश में यूपी पुलिस दो दिन का अभियान चलाएगी। छुपे हुए कोरोना संक्रमितों को अभी तक न पकड़े जाने और क्वांरटीन न किए जाने से सीएम नाराजगी जताई है। गुरुवार को हुई बैठक में सीएम ने इसके लिए थानेदारों की जिम्मेदारी तय करने को भी कहा है। इसके बाद डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों, आईजी रेंज व एडीजी जोन को निर्देश दिए हैं कि दो दिन अभियान चलाकर जमातियों और उनके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जाए। हर हाल में दो दिन के अंदर सभी को ढूंढकर क्वांरटीन कराया जाए। पॉजिटिव मामलों में 60% जमातियों से जुड़े केस यूपी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 60 प्रतिशत से ज्यादा केस जमातियों से जुड़े हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यूपी में अब तक 805 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 471 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। कई जगह जमातियों के छिपे होने और उनके सामने न आने की खबरें भी आ रही हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन की तरफ से लगातार अपील की जा रही है कि जो भी जमाती छिपे हुए हैं वे अपने बारे में खुद सूचना दें। अब तक 19,488 मुकदमे हुए दर्ज यूपी पुलिस लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में अब तक 19,488 केस दर्ज कर चुकी है। इस दौरान पुलिस व ट्रैफिक पुलिस ने 17 लाख 77 हजार 575 वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान 23873 वाहनों को सीज किया गया। चालान किए गए वाहनों से 7 करोड़ 70 लाख 42 हजार 506 रुपये शमन शुल्क वसूला गया। इस दौरान कालाबाजारी व जमाखोरी करने वाले 534 लोगों के खिलाफ 424 एफआईआर दर्ज की गई हैं। फेक न्यूज फैलाने के 346 मामलों का संज्ञान लेकर साइबर सेल को जांच सौंपी गई है। जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2K8GOOb

Post a Comment

0 Comments