translate page

Metroयूपीः हत्या में 35% तो लूट में आई 89% की कमी

लखनऊ यूपी में क्राइम कंट्रोल में अहम भूमिका निभा रहा है। दरअसल कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन से यूपी में गंभीर अपराध के मामलों में तेजी से कमी आई है। खास तौर से एक से 15 अप्रैल के बीच हत्या, लूट व नकबजनी की घटनाओं में 35 से लेकर 89 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई है। डीजीपी मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक इसी वर्ष एक मार्च से 15 मार्च यूपी में हत्या की 154, लूट की 83 और नकबजनी की 293 घटनाएं हुईं। वहीं एक से 15 अप्रैल के बीच हत्या की वारदात 35 प्रतिशत घटकर 100 रह गईं। वहीं लूट की घटनाओं में 89 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। वारदात 83 से घटकर सिर्फ 9 रह गईं। चोरियों में भी करीब 58 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले वर्ष के मुकाबले घटे अपराध संक्रमण की शुरुआत होने के साथ ही अपराध के मामलों में गिरावट दिखाई देने लगी थी। यूपी समेत पूरे देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू हुआ था। यूपी में वर्ष 2019 में 16 मार्च से 31 मार्च के बीच हत्या की 186, लूट की 71 और सेंधमारी की 313 वारदात हुई थीं। वर्ष 2020 में 16 से 31 मार्च के बीच हत्या में 32.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 125, लूट में 38.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44 और सेंधमारी 38.01% की गिरावट के साथ 194 केस हुए हैं। लॉकडाउन उल्लंघन पर अब तक 21405 मुकदमे लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में अब तक 21,405 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस और ट्रैफिक की टीमें अभी तक चार लाख 55 हजार 661 वाहनों का चालान कर चुकी हैं। इसके साथ ही 25,458 वाहनों को सीज किया गया है। इनसे अब तक आठ करोड़ 61 लाख 19 हजार 036 रुपये शमन शुल्क के रूप में वसूले जा चुके हैं। ईसी एक्ट के तहत अभी तक 447 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/3bkqFBh

Post a Comment

0 Comments