translate page

Metroपलूशन और ठंड की दोहरी मार, टूटा 22 वर्षों का रेकॉर्ड

नई दिल्ली सबसे लंबी ने 1997 के रेकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस बार लगातार 14 दिनों से शीतलहर जारी है। पूर्वानुमान के मुताबिक, अभी 3 दिन और इसका प्रकोप बना रहेगा। शुक्रवार सीजन की सबसे ठंडी सुबह साबित हुई। दिल्ली (सफदरजंग) और पालम का न्यूनतम तापमान महज 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा। आया नगर का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस ही रहा। मौसम विभाग के अनुसार, 1997 के दिसंबर में लगातार 13 दिन की शीतलहर चली थी। दिसंबर में कुल 17 दिन शीतलहर का प्रकोप रहा था। इस बार अब तक 14 दिन से लगातार शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। स्काइमेट के महेश पलावत के अनुसार जनवरी में भी शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा। एक और दो जनवरी को बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। पहाड़ों पर बर्फबारी होगी। इस वजह से 3 जनवरी से एक बार फिर शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है। फिलहाल 31 दिसंबर से लोगों को शीतलहर से आंशिक राहत मिलेगी। हल्की बारिश की भी संभावना रीजनल वेदर सेंटर के डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, 27 दिसंबर तक इस बार का औसत अधिकतम तापमान महज 19.4 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। 28 और 29 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा और गंभीर शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा। 30 दिसंबर को दिल्ली एनसीआर के कुछ स्थानों पर शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा। 30 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से उत्तर पश्चिमी हवाओं की जगह पूर्वी हवाएं दिल्ली-एनसीआर में पहुंचेगी। यह अपेक्षाकृत कम ठंडी होती है, जिसकी वजह से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलेगी। 31 दिसंबर 2019 से 2 जनवरी 2020 तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है। ओलावृष्टि भी हो सकती है। फिर से बढ़ रहा है लेवल दिल्ली का प्रदूषण स्तर बढ़ना शुरू हो गया है। शनिवार तक प्रदूषण का स्तर गंभीर होने की आशंका है। 30 दिसंबर तक प्रदूषण का स्तर इसी तरह रह सकता है। 31 दिसंबर से हवाओं की रफ्तार तेज होने से इसमें कुछ कमी आएगी। 1 जनवरी को सबसे खराब होगा स्तर सीपीसीबी के एयर बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 373, फरीदाबाद का 392, गाजियाबाद का 384, ग्रेटर नोएडा का 382, गुरुग्राम का 292 और नोएडा का 396 रहा। सफर के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक हवाओं की गति कम रहेगी। 28 दिसंबर को प्रदूषण बेहद खराब में रहेगा। राजधानी के कई क्षेत्र गंभीर स्थिति में भी पहुंच जाएंगे। 29 और 30 दिसंबर को प्रदूषण की स्थिति गंभीर रहेगी। 31 दिसंबर को हवाओं की गति बढ़ेगी। इसकी वजह से एक्यूआई में कुछ सुधार होगा, लेकिन यह बेहद खराब स्तर पर ही बना रहेगा। 1 जनवरी को प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/37jmp2v

Post a Comment

0 Comments