translate page

Metroबदलेगा डिफेंस एक्सपो-2020 का आयोजन स्थल!

लखनऊ गोमती नदी किनारे होने वाले डिफेंस एक्सपो का आयोजन लक्ष्मण मेला मैदान किया जा सकता है। वन विभाग के सुझाव के बाद संबंधित विभागों ने भी आयोजन स्थल बदलने को लेकर विचार शुरू कर दिया है। इसको लेकर प्रशासन की ओर से शनिवार को लक्ष्मण मेला मैदान का निरीक्षण भी किया गया। डिफेंस एक्सपो का आयोजन खाटू श्याम मंदिर से हनुमान सेतु के बीच रिवर फ्रंट पर प्रस्तावित है। डिफेंस मिनिस्ट्री ने पूर्व में तैयार किए प्लान को बदलकर नया प्लान बनाने का निर्देश दिया है, ताकि वहां मौजूद पौधों को बचाया जा सके। इसको लेकर पौधों को कवर करने के साथ ही अन्य उपाय किए जाने पर विचार किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियों से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि इसके बावजूद पांच इंच से ऊपर के सभी पौधों को बचा पाना मुश्किल लग रहा है। इसके अलावा हाई कोर्ट भी इसको लेकर आयोजन कमिटी से पौधों को बचाने की कवायद के बारे में जवाब मांग चुका है। इसीलिए प्रशासन ने दूसरे विकल्प के रूप में लक्ष्मण मेला मैदान को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगर निगम की टीम भी मास्टर प्लान तैयार कर रही है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट डिफेंस मिनिस्ट्री को भेजी जाएगी। वन विभाग ने पहले ही एलडीए समेत आयोजन से जुड़ी अन्य संस्थाओं को आयोजन स्थल का विकल्प तलाशने के निर्देश दिए थे। तय हुई एक्सपो की थीम 11वें डिफेंस एक्सपो की थीम तय कर दी गई है। डिफेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक, वृंदावन योजना सेक्टर-15 और गोमती रिवर फ्रंट पर आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो की थीम 'भारत: उभरता हुआ विनिर्माण हब और रक्षा का डिजिटल परिवर्तन' होगा।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2PksZ1c

Post a Comment

0 Comments