सुलतानपुर पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद ने अटल सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर को दिये पर्यटन के पैकेज का हवाला देते हुए खुलासा किया कि इस धन से कश्मीरी नेताओं ने बड़-बड़े आवास बनाए। जब जांच करने वह पहुंची तो पता चला कि पूरे कश्मीर में एक भी पर्यटन स्थल का विकास नहीं हुआ है। करोड़ों के इस पैकेज से जम्मू कश्मीर के हर मंत्री और नेताओं के महल सरीखे आवास बनाकर सुख सुविधाएं दी गयी है। को बताया नेहरू की गलती का नतीजा सुलतानपुर दौरे के दूसरे दिन मेनका गांधी भदैयां ब्लाक के महेसुआ गांव में लोगों को धारा 370 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके नफा-नुकसान के मायने गिनाये। कहा कि नेहरू की गलती का परिणाम रहा कि 70 साल तक किसी की हिम्मत नहीं हुई, वह कश्मीरी नेताओं को कुछ कह सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साहस दिखाया। इस ऐतिहासिक फैसले से जम्मू कश्मीर के बेरोजगारों को मुख्य धारा से जोड़कर रोजगार मिल सकेगा। जम्मू-कश्मीर में विकास की उम्मीद जताई मेनका ने उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कॉलेजों में सबसे अच्छे वेटनरी डाक्टर निकलते है, लेकिन अभी तक 200 में 190 बेरोजगार रह जाते थे। औद्योगिक घराने में जम्मू कश्मीर में जाने से कतराते थे। अब जम्मू कश्मीर का समग्र विकास होगा। जहाॅ पूरे देश में लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल है। वहीं कश्मीर में अभी तक नौ साल में ही शादी कर मां बनने का दबाव बनाया जाता था।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2If878K
0 Comments