मुंबई जैसे-जैसे विधानसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है राजनीति का ऐक्शन, इमोशन और ड्रामा जोर पकड़ रहा है। समझा जा रहा है कि गणेशोत्सव खत्म होते ही राज्य विधानसभा चुनावों की घोषणा हो सकती है। इसीलिए गणेशोत्सव शुरू होने से पहले राजनीति के ऐक्शन, इमोशन ड्रामा में तेजी देखी जा रही है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से जमकर डायलॉगबाजी भी हो रही है। सोपल का ऐक्शन मंगलवार को सबसे बड़ा ऐक्शन बार्शी सीट से विधायक दिलीप सोपल के इस्तीफे का हुआ। खास बात यह रही कि विधायक पद से इस्तीफा देने के लिए दिलीप सोपल को सोलापुर से औरंगाबाद जाना पड़ा। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे के घर जाकर इस्तीफा सौंपा। विधानसभा अध्यक्ष औरंगाबाद जिले के चित्तेपिंपल में रहते हैं। सोपल ने सोमवार को ही एनसीपी छोड़ में जाने का ऐलान कर दिया था। मंगलवार को जब उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपा तब उनके साथ शिवसेना नेता और राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, औरंगाबाद के शिवसेना के पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे और शिवसेना पार्टी के सचिव तथा उद्धव ठाकरे के प्राइवेट सेक्रेटरी मिलिंद नार्वेकर भी थे। विधानसभा अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से सोपल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। सुले का इमोशन एक-एक कर पार्टी छोड़ शिवसेना-बीजेपी में जा रहे नेताओं के गमन से एनसीपी गमगीन है। शरद पवार खामोश हैं, लेकिन उनकी बेटी सांसद सुप्रिया सुले नेताओं की आउटगोइंग से दुखी हैं। इस बारे में मंगलवार को उन्होंने अपने इमोशन पहली बार सार्वजनिक किए। सुप्रिया सुले अपनी संवाद यात्रा के क्रम में मंगलवार को नासिक में थीं। एक-एक कर पार्टी नेताओं के पार्टी छोड़ने पर उन्होंने दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘जब अपने लोग छोड़कर जाते हैं, तो दुख होना स्वाभाविक है। जिन लोगों के साथ 40 साल तक काम किया, उन लोगों के जाने का बुरा तो लगेगा ही, लेकिन एनसीपी के लिए संघर्ष कोई नई चीज नहीं हैं।’ युति का सस्पेंस ड्रामा शिवसेना और के बीच सीट बंटवारे पर सस्पेंस पहले से ही बना हुआ है। अपनी महाजनादेश यात्रा के साथ सफर करते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बीड पहुंचे। वहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में हमने अचानक युति की घोषणा कर सारे सस्पेंस खत्म कर दिए थे, वैसे ही इस बार फिर किसी भी दिन अचानक युति और सीटों के बंटवारे का ऐलान करेंगे। वहीं अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के साथ नागपुर पहुंचे आदित्य ठाकरे ने भी सस्पेंस बरकरार रखा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद का पेपर मैं अभी आउट नहीं कर सकता।
from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2L93Vbo
0 Comments