translate page

Metroएक सितंबर से लखनऊ से दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस

लखनऊ लखनऊ से दिल्ली के बीच एक सितंबर से दौड़ने लगेगी। पीपीपी मॉडल पर चलने वाली इस ट्रेन के लिए रेलवे बोर्ड ने गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। यह हफ्ते में पांच दिन चलेगी और इसका किराया राजधानी-शताब्दी की तरह डाइनैमिक होगा। यानी जैसे-जैसे सीटें भरती जाएंगी, किराया बढ़ता जाएगा। तेजस संचालन के लिए बनी कमिटी ने आईआरसीटीसी को किराया व खानपान मेन्यू तय करने के साथ कमर्शल ऐक्टिविटी का जिम्मा सौंपा है। वहीं, तेजस के संचालन, रखरखाव और गार्ड व लोको पायलट तैनात करने का जिम्मा रेलवे का होगा। रेलवे रेक लीज पर देगा। बदले में आईआरसीटीसी ढुलाई शुल्क देगा। आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अश्विनी श्रीवास्तव के मुताबिक, कोशिश होगी कि ट्रेन लेटलतीफी का शिकार न हो। 6.15 घंटे में दिल्ली तेजस एक्सप्रेस (12585) से सुबह 6:10 बजे रवाना होकर कानपुर 7:20 बजे पहुंचेगी। यहां से 7:25 बजे छूटकर यह ट्रेन 12:25 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी। वापसी में नई दिल्ली से तेजस (12586) शाम 4:30 बजे रवाना होकर कानपुर रात 9:30 बजे और लखनऊ जंक्शन रात 10:45 बजे आएगी। पहले इसके लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली पहुंचने के लिए 6:50 घंटे का समय तय किया गया था।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/30oQx9E

Post a Comment

0 Comments