translate page

Metroदिल्ली: डीटीसी के बाद मेट्रो में युवती के डांस का विडियो आया सामने

नई दिल्ली डीटीसी की बस में डांस करती जिस युवती का ऐप पर बनाया विडियो बुधवार को वायरल हुआ था, उसी लड़की का एक और नया विडियो गुरुवार को वायरल हुआ। इस बार विडियो में वह युवती चलती मेट्रो ट्रेन के अंदर डांस करती नजर आ रही है। इससे पहले वाला विडियो तो खाली खड़ी बस में बनाया गया था, लेकिन मेट्रो वाला विडियो लेडीज कोच में बनाया गया लगता है, क्योंकि विडियो में पीछे सीट पर कई महिलाएं और युवतियां बैठी नजर आ रहीं हैं। हालांकि डीटीसी की तरह इस विडियो के सामने आने के बाद डीएमआरसी की तरफ से औपचारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई और ना ही किसी के खिलाफ कोई ऐक्शन लिया गया। बुधवार को युवती का डीटीसी बस में डांस करते हुए जो विडियो सामने आया था, उसकी जांच के बाद डीटीसी मैनेजमेंट ने ड्राइवर को सस्पेंड किया गया था और कंडक्टर को टर्मिनेट करने से पहले कारण बताओ नोटिस थमाया गया था। बस में तैनात होम गार्ड के जवान और सिविल डिफेंस के वॉलनटिअर को भी वापस उनके विभागों में भेज दिया गया था। इस मामले में बस के स्टाफ की घोर लापरवाही सामने आई थी, लेकिन गुरुवार को करते हुए लड़की का जो विडियो सामने आया है, उसमें ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि, मेट्रो प्रवक्ता ने इतना जरूर कहा कि मेट्रो के अंदर इस तरह से कामों को डीएमआरसी बिल्कुल बढ़ावा नहीं देना चाहती है। चलती ट्रेन के अंदर इस तरह से डांस करते हुए विडियो बनाना मेट्रो के नियमों का उल्लंघन है। इस तरह की घटनाओं के दौरान अगर किसी यात्री को कोई दिक्कत होती है, तो वह मेट्रो स्टेशन पर तैनात सिक्यॉरिटी स्टाफ या स्टेशन मैनेजर से इसकी शिकायत कर सकता है। गंभीर मामलों में दूसरे यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी कर रहे यात्री को गंतव्य से पहले ही ट्रेन से उतारने और उसका चालान काटने का भी प्रावधान है। मोबाइल ऐप पर विडियो बनाने वाली लड़की दिल्ली की है। उसके प्रोफाइल पर मौजूद विडियोज में मेट्रो में डांस करते हुए उसका एक और विडियो भी मौजूद है। साथ ही इंडिया गेट समेत दिल्ली की कुछ अन्य जगहों पर डांस करते हुए भी उसने विडियोज बनाकर ऐप पर डाले हुए हैं। ऐप पर युवती के बड़ी तादाद में फॉलोअर्स भी हैं।


from Metro City news in Hindi, Metro City Headlines, मेट्रो सिटी न्यूज https://ift.tt/2xQsRhJ

Post a Comment

0 Comments