translate page

crimesदबंगों की टोली ने दुकान पर किया हमला, तोड़फोड़-मारपीट CCTV में कैद

कानपुर में फीलखाना थाना के सागर मार्केट में मोबाईल की दुकान में कुछ दबंगो ने धावा बोल दिया और जमकर मारपीट की. मारपीट की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दबंगई करने वालो में एक महिला भी शामिल थी जो मारपीट करने के साथ पत्थर भी मार रही थी. दबंगों की टोली देख किसी ने बीचबचाव करने की हिम्मत नहीं की. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर दबंगो की तलाश में जुट गई है. दुकान के मालिक रोशन लाल गुप्ता ने बताया दो लड़कों रवि और शुभम का झगड़ा हुआ था, रवि की तरफ से 20 -25 लोग आए और दुकान में जबरदस्ती मारपीट करने लगे, दुकान में रखे बीस हजार रुपये और दुकान का सामान भी ले गए, इस दौरान उन्होंने जमकर तोड़फोड़ भी की.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी http://bit.ly/2YVpMt0

Post a Comment

0 Comments