मुंबई के एक नामी-गिरामी स्कूल, पोद्दार स्कूल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. स्कूल की बस ने अचानक एक BMW गाड़ी को टक्कर मार दी. दरअसल बस ड्राइवर ने गियर टूटने पर उसकी जगह बांस का बंबू लगाया था जिसकी वजह से ये दुर्घटना हुई. पुलिस की जांच में भी पता चला कि गियर स्टिक की जगह ड्राईवर बांस के बंबू का इस्तमाल कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी http://bit.ly/2SiuUaM
0 Comments