
बिहार में बगहा शहर के स्कूल में बच्चों से नाली की सफाई करवाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस हाथ में किताब और कलम लेकर बच्चे स्कूल जाते हैं वहां गुरुजी ने कुदाल थमा दी. पढ़ाई के वक्त बच्चों को नाली सफाई के काम मे लगा दिया गया. सुशासन सरकार में उच्च और बेहतर शिक्षा की यह तस्वीर बगहा के राजकीय मध्य विद्यालय मलकौली की है. गुरुजी का आदेश आया और बच्चे नाली सफाई में पसीना बहाने लगे. रसोइयों की हड़ताल से एक तरफ एमडीएम बंद है वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन का यह कारनामा मासूम बच्चों पर किसी कहर से कम नहीं.
from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2HhTpQu
0 Comments