
रांची में कैदियों के भागने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. कभी कैदी वार्ड से फरार होते हैं तो कभी न्यायालय परिसर से लेकिन हद तो तब हो जाती है जब कैदी सुरक्षा के बीच रहते हुए पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं. न्यायालय में पेशी के बाद 2 कैदियों को जेल और एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा जाना था. इसी दौरान ये कैदी पुलिस को चकमा देकर कांटाटोली इलाके से फरार हो गए. कैदियों के फरार होने का सीसटीवी फुटेज भी सामने आ रहा है. भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो इस पर थाना स्तर पर समूची सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया गया है. वहीं आनेवाले दिनों में अगर ऐसी घटनाएं होती हैं तो थाना प्रभारी पर भी कार्रवाई की जाएगी.
from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2Ryvtgd
0 Comments