
असम के एक गांव में अचानक जंगली गेंडे ने घुसकर तबाही मचा दी. ये गेंडा माघ बीहू उत्सव के वक्त गांव में घुसा जिसके बाद सभी लोग उत्सव को छोड़ गेंडे को काबू करने की कोशिश में जुट गए. बताया जा रहा है कि ये गेंडा काजीरंगा नेशनल पार्क से निकलकर गांव में घुस आया. घटना की सूचना वन वभाग को दी गई. कड़ी मशक्कत के बाद गेंडे को वापस पार्क में भेजा गया. गांववालों के मुताबिक इस जंगली गेंडे ने गांव की कई फसले तबाह कर दी.
from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2APknJw
0 Comments