पुणे के ग्रामीण इलाकों में आए दिन तेंदुए की संख्या बढ़ती जा रही है. इस वजह से ग्रामीण परिसर के लोग दहशत के माहौल में जी रहे हैं. पुणे के ओतुर परिसर एक तेंदुआ मुर्गियों का शिकार करने उनके पिंजरे में पहुंचा. पिंजरे के अंदर जाते हुए तेंदुआ उसी पिंजरे में फंस गया. इस बात की भनक लगने का बाद गांव वालों ने वनविभाग के अधिकारी और रेस्क्यू टीम को सूचित किया. घटना की जानकारी मिलते ही तेंदुए के पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी गई. वनविभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को बेहोशी का इंजेक्शन दिया और खूंखार तेंदुए को आखिर पकड़ लिया गया. ये सारा मामला कैमरा में कैद किया गया है.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2EvHg7A
0 Comments