जकार्ता में 18 अगस्त से शुरू हो रहे एशियाई खेलों में भारत को अपने एथलीटों से काफी उम्मीदें हैं. 2 सितंबर तक होने वाले एशियाई खेलों के लिए 524 एथलीटों का चुनाव किया गया. इस दल में 277 पुरुष और 247 महिलाओं को जगह मिली है. ये खिलाड़ी 36 खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. हालांकि कुछ ही ऐसे एथलीट हैं जो एशियाड में गोल्ड पर निशाना लगाकर हिंदुस्तान का नाम रोशन कर सकते हैं. इस वीडियो में आपको उन 10 एथलीट्स के बारे में बताएंगे जो गोल्ड मेडल हासिल कर सकते हैं. आइए डालते हैं उन पर एक नजरfrom Latest News अन्य खेल News18 हिंदी https://ift.tt/2w63O94

0 Comments