translate page

omgज़िंदा चूहे के शरीर पर उगा सोयाबीन का पौधा

मध्य प्रदेश के रतलाम के नायन गांव में एक ज़िंदा चूहे के शरीर पर उगे सोयाबीन के पौधे की अनोखी घटना ने लोगों के बीच कौतुहल पैदा कर दिया. दरअसल नायन गांव के किसान दातार सिंह बुधवार की दोपहर में अपने खेत में कीटनाशक छिड़काव करने पहुंचे तो उन्हें खेत में एक जीवित चूहा दिखाई दिया. चूहा चल नहीं पा रहा था और उसके शरीर पर सोयाबीन का पौधा उगा हुआ था, जो उसकी गर्दन से होकर खेत की मिट्टी में लगा हुई थी. चूहे को देखने के बाद दातार सिंह ने अपने पड़ोसियों को बुलाया और चूहे को दिखाया. दूसरे अन्य किसानों ने चूहे का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में किसान और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खेत में सोयाबीन की बुआई करीब 40 दिन पहले हुई थी. वहीं घटना के बारे में कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि सम्भव है की बुआई के वक्त सिड्रिल से यह चूहा मिट्टी में दब गया हो और गर्दन लगे घाव वाली जगह पर सोयाबीन का बीज हो, जो बाद में पौधे के रूप में उग आया हो. वैज्ञानिकों का हना है कि विपरीत परिस्थिति में भी चूहा कई दिनों तक बिना भोजन और पानी के जीवित रह सकता है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2vWqTeq

Post a Comment

0 Comments