राजस्थान के बाड़मेर में एक शख्स ने एक विषधर को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. जानकारी के मुताबिक एक 100 फीट गहरे कुएं में नागराज फिसल कर गिर गए और उनकी जान बचाने के लिए दीपक नामक शख्स ने जांबाजी दिखाई और कुएं में उतरकर नागराज को बचा लिया. ये वाकया आटी गांव के पास का है, जहां एक 100 फीट गहरे कुएं में काफी दिनों पहले एक कोबरा सांप फिसल कर गिर गया था. इसकी जानकारी जब दीपक को मिली तो वो कोबरा को बचाने के लिए तुरंत आटी गांव पहुंचे और रस्सी के सहारे कुएं में उतरकर करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाल लाए. 100 फिट गहरे कुएं में रस्सी के सहारे जाकर एक जहरीले सांप को जिंदा पकड़ना कोई खेल नहीं था, थोड़ी सी चूंक होती तो सांप दीपक को डंस भी सकता था. इसके बावजूद दीपक ने हिम्मत दिखाई और कुएं में जाकर कोबरा सुरक्षित निकाल लाए. गौरतलब है कि दीपक ने इससे पूर्व भी बाड़मेर में करीब डेढ़ हजार से अधिक जिंदा सांपों को पकड़कर सुरक्षित जगहों पर छोड़ चुके हैं.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2AUaFIe
0 Comments